देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के मकसद से लागू लॉकडाउन में जहां एक तरफ लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है, वहीं जरूरी सुविधाएं जारी रखने के मकसद से राशन, दवा दुकानों के अलावा डाक्टरों, पुलिस कर्मियों, बैंकिंग अफसर, पत्रकारों की डयूटी जारी है।
डयूटी पर होने के कारण सभी अपने-अपने ढंग से खुद को इस नामुराद वायरस से दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं और हर संभव तरीका अपना रहे हैं। इसी बीच गुजरात के एक बैंककर्मी ने डयूटी के दौरान कोरोना वायरस से दूर रहने के लिए ऐसा गजब का तोड़ निकाला कि आइपीएस अफसर भी उसके मुरीद हो गए। आइपीएस अफसर ने बैंककर्मी के वीडियो को अपने टवीटर अकाउंट पर शेयर कर उसे सलाम भी किया।