केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु एप लांच किये जाने की जानकारी दी है और आयुष मंत्रालय के इम्यूनिटी बढ़ाने के उपायों को भी शेयर किया है। साथ ही, बोर्ड ने सभी छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ से प्रधानमंत्री की अपील के अनुरूप 5 अप्रैल दीया और कैंडल जलाने को कहा है।
सीबीएसई की विज्ञप्ति के अनुसार, आरोग्य सेतु एप सभी छात्रों, स्कूलों के फैकल्टी मेंबर्स और टीचर्स के साथ-साथ इन सभी के फैमिली मेंबर्स के लिए कोविड -19 से लड़ने में सहायक साबित होगा। आरोग्य सेतु एप को आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर लांच किया गया है और जिसे आईओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्प डाउनलोड के लिए लिंक सीबीएसई के नोटिस में भी दिया गया है।