सामान्य लोगों के साथ ही मधुमेह यानी डायबिटीज से प्रभावित लोगों के मन में कोरोना संक्रमण को लेकर कई तरह के भ्रम हैं। हाल ही में आइसीएमआर (इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च) ने देशभर से कोरोना हेल्पलाइन पर आने वाले प्रश्नों को साझा किया। नहीं, उपरोक्त किसी भी बीमारी की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है। हां, ऐसे मरीजों को चिकित्सकों द्वारा बताई गई दवाओं का नियमित रूप से सेवन करते रहना चाहिए। समय और मौसम के आधार पर चिकित्सक की सलाह पर दवाओं को बदला जा सकता है। सुरक्षित शारीरिक दूरी संबंधी सरकार के नियमों का पालन कर कोरोना संक्रमण से खुद को बचाया जा सकता है।
हृदयरोग, डायबिटीज या हाई बीपी के मरीजों को कोरोना वायरस का कितना है खतरा, जानें विशेषज्ञ की राय