बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अब कोरोना वायरस से लड़ी जा रही जंग में आगे आए हैं। शाहरुख खान ने कई सरकारी फंड में डोनेशन देने का ऐलान करने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने मुंबई स्थित अपने चार मंजिला ऑफिस को बीएमसी को दे दिया है ताकि इस बिल्डिंग में कॉरंटाइन सेंटर बनाया जा सके। यह बॉलीवुड स्टार्स की ओर से कई गई मदद में सबसे अलग है।
अभी तक कई स्टार्स ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे जमा करवाए हैं, लेकिन शाहरुख खान ने पैसे देने के साथ ही ऑफिस की बिल्डिंग देने का भी फैसला किया है। खास बात ये है कि इस बात की जानकारी शाहरुख खान ने नहीं दी है, बल्कि बीएमसी ने ट्वीट कर शाहरुथ खान की ओर से की गई मदद के बारे में बताया है। इस खबर के बाद बाद शाहरुख के फैंस ने हैशटेग #SRKOfficeForQuarantine के साथ ट्ववीट कर दिया है।